बुजुर्गो एवं शिक्षकों का सम्मान तथा निरन्तर कड़ी मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र – डॉ. विकास जैफ

बुजुर्गो एवं शिक्षकों का सम्मान तथा निरन्तर कड़ी मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र – डॉ. विकास जैफ
महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. विकास जैफ का कहना है कि निरन्तर मेहनत के साथ बुजुर्गो एवं शिक्षकों का सम्मान करते हुए निरन्तर कड़ी मेहनत करने से ही सफलता प्राप्त होती है। यह बात उन्होंने गुरुवार, 28 सितम्बर को जमवा रामगढ़ के चेल्सी इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल भानपुर कलां में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। चेल्सी इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल में डॉ. विकास जैफ फाउण्डेशन के तत्वावधान में महाराज विनायक शोभायात्रा, निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य जन जागृति अभियान, दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं उनकी माताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इसके अलावा यहां पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया एवं अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इससे पूर्व डॉ. विकास जैफ ने इस निःशुल्क शिविर का विधिवत् शुभारम्भ किया। शिविर में दन्त रोग विशेषज्ञो ने अत्याधुनिक मशीनों द्वारा क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई गई तथा क्षेत्र के लोगों के लिए जयपुर डेन्टल कॉलेज मे निःशुल्क वाहन इत्यादि व्यवस्था द्वारा चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई। इस शिविर में भानपुरकलां, बासना तथा नांगल तुलसी दास क्षेत्र के 893 मरीजों का इलाज किया गया। यही नहीं डॉ. जैफ ने दसवीं तथा बारहवीं कक्षा प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।
डॉ. विकास जैफ के सानिध्य में महाराज विनायक शोभायात्रा में पूजा-अर्चना की गयी और अनन्त चतुर्दशी के शुभ अवसर पर श्री गणेश मंदिर भानपुर से प्रस्थान किया। यह यात्रा श्री कूल महाराज टोडामीना आशीर्वाद लेते हुए पूर्ण हुई। डॉ जैफ ने महाराज विनायक शोभायात्रा में हजारों की संख्या में मातृ शक्ति के रूप में उपस्थित महिलाओं को चूंदड़ी भेंट कर सम्मानित किया।
इस क्रार्यक्रम में जगदीश नारायण सरपंच भानपुर कलां , ओम प्रकाश जाटावत पूर्व सरपंच नांगल तुलसी दास, सुनीता वर्मा उपसरपंच भानपुर कलां , डॉ. मनोहर भट, डॉ. योगेश यादव, रामपाल मीना, सुनीता बारोलिया, चिमनलाल गुर्जर, हीरालाल शर्मा, सुरेश पंवार, हनुमान सहाय शर्मा, रामजीलाल यादव, नटवर सिंधु, बीएल कांकरेलिया, प्रहलाद सहाय यादव, जगन्नाथ गुर्जर,भंवरलाल डोई, डॉ. अनूप एन, संतोष हकीम, आलोक, विशाल स्वामी, बनवारी लाल शर्मा,पांचुराम यादव, गणपत गुर्जर, रामधन मीणा,सडाराम गुर्जर, रामाशंकर लक्षकार, मुकेश कुमार शर्मा, रूपनारायण पत्रकार, कोयल देवी यादव, हरिनारायण गुर्जर, कानाराम सिसोदिया सहित क्षेत्र के गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *