जयपुर ग्रामीण लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय एवं युवा प्रत्याशी भाई अनिल चौपड़ा जी के समर्थन में शिक्षाविद् , चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ विकास जैफ ने भानपुर कलां, बासना, टोडामीना, नांगल तुलसीदास एवं बिलोद ग्राम पंचायतों के गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में सघन जनसंपर्क कर उन्हें भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इस अवसर पर मिले अपार समर्थन एवं आशीर्वाद हेतु आप सभी का हार्दिक आभार।