रामबगीची का मौहल्ला वार्ड न. 1, जमवारामगढ़, जयपुर में बुधवार दिनांक 04 अक्टूबर 2023 को पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट जमवारामगढ़ कप-2 कबड्डी का मुख्य अतिथि डॉ. विकास जैफ द्वारा उदघाटन कर शानदार आगाज किया गया।
डॉ. विकास जैफ फाउण्डेशन अध्यक्ष, महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग ट्रस्टी, शिक्षाविद, चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. विकास जैफ द्वारा इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया।
डॉ. विकास जैफ ने इस अवसर पर अपने उदबोधन मे बताया कि खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने से जमवारामगढ़ की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने हेतु समुचित अवसर मिलेंगे।जमवारामगढ़ क्षेत्र में खेल प्रतिभाओ की कमी नही है, जरूरत है इन खेल प्रतिभाओ को अवसर प्रदान करने की ताकि ये खेल प्रतिभाएं जमवारामगढ़ क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय एव अंतर्राष्ट्रीय पटल पर दर्ज करा सके।
इस अवसर पर डॉ विकास जैफ ने सभी खिलाडियों को खेल की शपथ दिलाते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की तथा अपनी ओर से हर संभव मदद करने हेतु आश्वस्त किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉ विकास जैफ का जमवारामगढ़ उपखंड कार्यालय के सामने से मुख्य बाजार होते हुए कार्यक्रम के आयोजन स्थल तक हजारो की संख्या में बाइक रैली द्वारा तथा उदघाटन समारोह में 51 किलो फूलों की माला एवं 51 मीटर साफा पहनाकर शानदार स्वागत एव अभिनंदन किया।
इस क्रार्यक्रम में डॉ विकास जैफ, बुद्धिप्रकाश मीना, नारायण मीना, मनीष शर्मा, अशोक मीना, कालू राम मीना, सुरेश मीना, राकेश मीना, संजय मीना, आकाश मीना, डॉ. मनोहर भट, डॉ. योगेश यादव, संतोष हाकिम, आलोक तिवाड़ी, विशाल स्वामी, देव मीना, कैप्टन वी. एस. राघव, मुकेश यादव, दीपक मीना, शंकर मीना, सुरेन्द्र गुर्जर, पूरण मीना, मुकेश मीना, नरेन्द्र मीना, नीरज मीना, सुरेश मीना, अजय मीना, महेंद्र योगी, मोहित सैनी, रमेश सैनी, कैलाश सैनी, अनूप यादव, सचिन शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य ग्रामीण एवं खिलाडी मौजूद रहें।