डॉ विकास जैफ (संक्षिप्त परिचय)
राजस्थान राज्य में षिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकों को बढ़ावा देने, उसके प्रचार-प्रसार करने एवं राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में षिक्षा के उत्थान हेतु विगत 25 वर्षो से कार्यषील है।
शैक्षणिक विवरणः-
1. बी.डी.एस डिग्री: एस.एम.एस. मेडिकल कॉलेज – वर्ष 1998
2. एम.डी.एस. डिग्रीः राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विष्वविद्यालय – वर्ष 2010
3. पी.एच.डी. डिग्रीः महाराज विनायक ग्लोबल विष्वविघालय – वर्ष 2020
व्यक्तिगत विवरणः-
- संस्थापक सचिव, महाराज विनायक सोसायटी, जयपुर।
- प्रबन्ध न्यासी, महाराज विनायक ग्लोबल विष्वविद्यालय, जयपुर।
- प्रबन्ध निदेषक, 13 शैक्षणिक महाविद्यालय एवं महाराज विनायक जनरल हॉस्पिटल, जयपुर।
- संस्थापक अध्यक्ष, महाराज विनायक ट्रस्ट, जयपुर।
- संस्थापक अध्यक्ष, ट्राइबल वेलफेयर एण्ड एजूकेषनल ट्रस्ट, जयपुर।
- संस्थापक अध्यक्ष, बहुजन विकास ट्रस्ट, जयपुर।
- अध्यक्ष, राजस्थान राज्य दन्त परिषद, जयपुर।
- सदस्य, भारतीय दन्त परिषद, नई दिल्ली।
- पूर्व अध्यक्ष, जयपुर इण्डियन डेन्टल एसोसिएषन, जयपुर ब्रांच, जयपुर।
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जयपुर इन्टरनेषनल लिमिटेड, युगाण्डा,
- प्रबन्घ निदेषक, इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ हैल्थ एण्ड एलाइड साइन्सेज, युगाण्डा।
विशिष्ट सम्मान एवं उपलब्धियांः-
- वर्ष 1995 में फिनलैण्ड में आयोजित विष्व युवा महासभा में भारत का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें “राजस्थान में जनजातीय स्थिति-भारत एक राज्य” विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। जिसे सभा में द्धितीय सर्वक्षेष्ठ शोधपत्र के रूप में सम्मानित किया गया।
- राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2002 में चिकित्सा विज्ञान के क्षे़त्र में योगदान के लिये तत्कालीन महामहिम राज्यपाल श्री अंषुमान सिंह द्वारा गुनीजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- वर्ष 1996 में कलकŸाा में आयोजित विष्व युवा महासभा में राजस्थान का प्रतिनिधत्व किया।
- वर्ष 2013 में इण्डियन मेडिकल एसोसिएषन एण्ड मेडिकल प्रेक्टीषनरस् इण्डिया द्वारा “युवा उद्दमी” ;ल्वनदह म्दजतमचतमदमनतद्ध पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
भारत सरकार, राजस्थान सरकार एवं विभिन्न्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा उनके शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्रों मे योगदान के लिये समय-समय पर विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
नेतृत्व क्षमतायेः-
- वर्ष 2004-07 – महासचिव, फैडरेषन ऑफ प्राइवेट मेडिकल एण्ड डेन्टल कॉलेज ऑफ राजस्थान।
- वर्ष 2008-09 – अध्यक्ष, फैडरेषन ऑफ प्राइवेट मेडिकल एण्ड डेन्टल कॉलेज ऑफ राजस्थान।
- महासचिव, राजस्थान आदिवासी षिक्षा संस्थान
- महासचिव, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद
सामाजिक कल्याण गतिविधियांः-
1. गरीब, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्गों का उत्थानः- डॉ. विकास जैफ द्वारा समाजसेवा में योगदान हेतु समय-समय पर समाज के गरीब, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकांे और पिछडे वर्ग के लोगों के उत्थान हेतु कार्य किये जा रहे है। दलित एवं आदवासियों लोगों की समस्यााये जैसे जातिगत असमानता, उन पर हो रहे अत्याचार, बंधुआ मजदूरी तथा अन्य समस्याओं के प्रति और उनके अधिकारों के प्रति सजग करने हेतु इन क्षेत्रों में षिविर लगाकर लोगो को जागरूक करने का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। उनके शेैक्षणिक विकास हेतु निजी एवं सरकारी स्तर पर षिक्षा के लिये अनुदान हेतु जागरूक करना एवं उनको मदद करना, सामाजिक न्याय दिलवाने, विभिन्न प्रकार के शोषण से सुरक्षा प्रदान करने एवं जागरूक करने, सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु कार्यषालाओं का आयोजन भी किया जाता रहा है। साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने हेतु इन क्षेत्रों में उनके द्वारा बनाये गये उत्पादों की बिक्री करवाने मेें सहयोग एवं कुषल कारीगरों को उनकी योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध करवाये जा रहे है।
2. सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियांः- समाज के विभिन्न वर्गो के उत्थान हेतु निरन्तर सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियां जैसे कि चिकित्सा षिविर, विभिन्न खेलों का आयोजन, षिक्षा हेतु छात्रवृति, सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना एवं उन योजनाओं के माध्यम से उनको लाभान्वित करवाने के लिये निरन्तर कार्य किये जा रहे है। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छ पीने के पानी, उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाये उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सा षिविर लगाना, प्राकृतिक आपदाओं में सहायता एवं अन्य समस्याओं के प्रति जागरूक करने के लिये डॉ. विकास जैफ हमेषा तत्पर रहते है।
3. प्रदेष के सुदूर, आदिवासी, एवं आर्थिक रूप से पिछडे क्षेत्रों मेंः- राजस्थान राज्य में वर्तमान में कई समस्याये जिनमें से एक है षिक्षा के प्रति लोगों का जागरूक नही होना। आज भी प्रदेष के कई गांवों और क्षेत्रों में षिक्षा एवं स्वास्थ्य सम्बधित सुविधाओं का अभाव है। जिसके परिणामस्वरूप सुदूर, आदिवासी क्षेत्रों एवं आर्थिक रूप से पिछडे वर्गो के लोगों को षिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नही है। इन्ही समस्याओं के समाधान हेतु डॉ. विकास जैफ द्वारा इन क्षेत्रों में षिक्षान्मुखी कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों, महिलाओं एवं युवाआंे को षिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। युवाओं को व्यवसायिक षिक्षा के लिये प्रेरित करना एवं उनकी आर्थिक मदद करने हेतु कार्य किये जा रहे है। सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में रैलियों, पदयात्राओं, षिविरों और जनसभाओं का आयोजन कर उनको सरकारी योजनाओं, स्वास्थ्य, षिक्षा, रोजगार एवं अन्य समस्याओं के प्रति विभिन्न कार्यषालाओं के माध्यम से जागरूकता प्रदान करने का कार्य भी किया जाता रहा है।
4. शराबबंदी एवं नषामुक्ति कार्यक्रमः- वर्तमान में देष और प्रदेष में शराब एवं अन्य मादक पदार्थो का सेवन करना युवाओं में सबसे बडी समस्या है । युवा वर्ग के लोग आजकल तरह -तरह के नषीले पदार्थेा का सेवन कर अपने स्वास्थ्य के प्रति खिलवाड कर रहे है। इसी समस्या के निराकरण हेतु डॉ विकास जैफ द्वारा राज्य सरकार से प्रदेष में शराबबंदी हेतु कई बार आग्रह किया गया है। विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ कार्य करते हुये शराबबंदी एवं नषामुक्ति हेतु कई कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं को नषा छोडने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। समय -समय पर प्रदेष में शराबबंदी के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु एवं युवाओं को नषे से मुक्ति दिलाने के लिये एवं उनको अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करनेे हेतु विभिन्न्न क्षेत्रों में नषामुक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
5. महिला सषक्तिकरणः- प्रदेष में महिला सषक्तिकरण हेतु लैगिक समानता, यौन हिंसा, धरेलू हिंसा, महिला व्यवसाय, मातृत्व स्वास्थ्य, बै्रस्ट केंसर जैसी स्वास्थ्य समस्याओं, षिक्षा एवं महिलाओं से सम्बन्धित अन्य समस्याओं के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। प्रदेष में महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा एवं महिला अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिये समय-समय पर विभिन्न महिला संगठनों एवं अन्य संगठनों के साथ मिलकर डॉ विकास जैफ द्वारा निरन्तर कार्य किये जा रहे है। डॉ विकास जैफ द्वारा महिलाओं को स्वंय सहायता समूह बनाकर स्वरोजगार के लिये प्रषिक्षण दिलवाने, उनको कच्चा माल उपलब्ध करवाने, उनकों लधु स्तर पर रोजगार शुरू करने हेतु बैंक से ब्याज मुक्त ़़ऋण दिलवाने में मदद करना एवं उनके द्वारा तैयार किये गये विभिन्न प्रकार के उत्पादों को बाजार में बिक्री हेतु सहायता प्रदान की जाती है ताकि महिलायें आत्मनिर्भर बन सके।
6. वृक्षारोपण कार्यक्रमः- लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक करने एवं प्रदूषण से होने वाली समस्याओं से अवगत कराने एवं उनके निराकरण के लिये वृक्षारोपण कार्यक्रमो के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु षिविरों का आयोजन किये जा रहे है। डॉ विकास जैफ द्वारा विभिन्न अवसरों पर वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किये गये है।
7. रक्तदान षिविरो का आयोजनः- प्रदेष में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने, जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिये एवं रक्तदान करने वालों का प्रंबध करने हेतु समय- समय पर रक्तदान षिविरो का आयोजन किया जाता है। डॉ विकास जैफ द्वारा समय-समय पर षिविर लगाकर लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिये प्रेरित करना, रक्तदान से सम्बन्धित भ्रान्तियों को दूर करना एवं स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले लोगों का विवरण तैयार कर जरूरतमंद लोगों की मदद पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है। डॉ जैफ द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से रक्तदान षिविरों का आयोजन भी किया जाता रहा है।
8. दन्त चिकित्सा एवं अन्य चिकित्सा षिविरो का आयोजनः- डॉ विकास जैफ द्वारा महाराज विनायक सोसायटी, महाराज विनायक जनरल हॉस्पिटल एवं जयपुर डेण्टल कॉलेज के सहयोग से प्रतिमाह गरीब, आदिवासी एवं आर्थिक रूप से पिछडे लोगों को अत्याधुनिक एवं उच्च गुणवŸाापूर्वक दन्त चिकित्सा एवं अन्य चिकित्सा सुविधाये निरन्तर निःषुल्क उपलब्ध करवाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में चिकित्सा षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों को विभिन्न रोगों से ग्रसित लोगों को उपचार कर उन्हें निःषुल्क दवाईयाँ उपलब्ध करवाई जा रही है। इन चिकित्सा षिविरों के माध्यम से लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाता है। प्रदेष के ख्याति प्राप्त चिकित्सकों द्वारा लोगों का इलाज किया जाता है। डॉ जैफ द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों जो कि चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत है, उनको भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।