डॉ विकास जैफ
डॉ. विकास जैफ को षिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कुष्ट कार्य एवं उनके द्वारा समाज के प्रति किये गये कार्यो के कारण राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर (राजस्थान राज्य, भारत देष, युगंाडा (अफ्रीका)) मे जाना जाता है। डॉ. विकास जैफ एक प्रमुख समाजसेवी, षिक्षाविद एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। डॉ विकास जैफ ने दन्त चिकित्सा क्षेत्र में स्नातक, स्नातकोŸार एवं पी.एच. डी की षिक्षा ग्रहण की। वह वर्तमान में वह महाराज विनायक सोसायटी के संस्थापक सचिव, राजस्थान राज्य दंत परिषद के अध्यक्ष, भारतीय दन्त परिषद के सदस्य, महाराज विनायक ग्लोबल विष्वविद्यालय के प्रबंध न्यासी एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं में विभिन्न पदों पर आसीन है।
महाराज विनायक सोसायटी, जयपुर की स्थापना वर्ष 1998 में हुई थी। जिसका मूलभूत उद्धेष्य राजस्थान में ं निजी क्षेत्र में तकनीकी एवं चिकित्सा षिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सरकारी स्तर पर अनुमति प्राप्त करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सचिव पद रहते हुये डॉ. विकास जैफ ने प्रदेष में निजी क्षेत्र में प्रथम डेन्टल, नर्सिगं, फिजीयोथेरेपी, आक्यूपेषनल थेरेपी महाविद्यालय स्थापित किये। आर्थिक रूप से पिछडे़ वर्गो को गुणवत्ता एवं उच्च चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करवाने के उद्देष्यों के लिये सोसायटी के अधीन 100 बिस्तरो वाले मल्टीस्पेषिल्टी अस्पताल की स्थापना की गई। पिछले 25 वर्षो से लगातार इसके प्रबन्ध निदेषक पद रहते हुये प्रदेष के लोगों को उच्च गुणवŸाा एवं आधुनिक चिकित्सा सुविधाये उपलब्ध करवाई जा रही है। डॉ. विकास जैफ के अथक प्रयासों के फलस्वरूप ही महाराज विनायक सोसायटी को वर्ष 2012 में राजस्थान सरकार द्वारा महाराज विनायक ग्लोबल विष्वविद्यालय का दर्जा मिला। महाराज विनायक ग्लोबल विष्वविद्यालय के प्रबन्ध न्यासी के पद पर कार्य करते हुये डॉ. विकास जैफ के दिषा-निर्देषों एवं उनके प्रबन्धकीय कुषलता के कारण वर्तमान में विष्वविद्यालय ने षिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी शैक्षणिक संस्थान बन चुकी है। विष्वविद्यालय द्वारा डेन्टल, नर्सिंग, फिजियोथैरेखी, आक्यूपेशनल थैरेपी, फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी, बी. एड, विधि संकाय, बी. ए., बी. कॉम एवं अन्य संकायों में छात्रों को अनुभवी षिक्षको द्वारा एवं अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ षिक्षा दी जा रही है।
राजस्थान राज्य दन्त परिषद एक वैधानिक संस्था है जो प्रदेष में दन्त चिकित्सकों की समस्याओं के समाधान एवं दन्त चिकित्सा के क्षेत्र में नये नवाचार एवं आधुनिक सुविधाओं से प्रदेष में दन्त चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिये कटिबद्ध है। सन् 2017 में राजस्थान राज्य दन्त परिषद के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष होने के बाद से ही डॉ. विकास जैफ द्वारा राज्य में दत चिकित्सा एवं चिकित्सकों के लिये निरन्तर कार्य किये जा रहे है। जिनकी सराहना राज्य सरकार एवं राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान अषोक गहलोत द्वारा भी समय-समय पर की जाती रही है। भारतीय दन्त परिषद के सदस्य के रूप में राजस्थान राज्य के सभी दन्त महाविद्यालयों की दंत षिक्षा से सम्बन्धित समस्याओं, उनके निराकरण एवं दन्त चिकित्सा के विकास हेतु प्रभावी भूमिका निभा रहे है।
डॉ विकास जैफ ने चिकित्सा षिक्षा एवं व्यवसायिक षिक्षा के अलावा भी समाज सेवा के लिये हमेषा तत्पर रहते है। विभिन्न ट्रस्टो जैसे कि महाराज विनायक ट्रस्ट, बहुजन विकास ट्रस्ट, ट्राइबेल वेलफेयर एण्ड एजूकेषनल ट्रस्ट के माध्यम से समाज के आर्थिक रूप से पिछडे, गरीब, दलित, महिलाये एवं आदिवासियों के लोककल्याण के कार्य करते है। डॉ जैफ ने अपने जीवन में समाज सेवा के माध्यम से अपनी समाज एवं प्रदेष में अलग पहचान बनाई।
डॉ विकास जैफ को उनके सराहनीय कार्यो के लिये वर्ष 1995 में फिनलैण्ड में आयोजित विष्व युवा सभा में भारत का प्रतिनिधित्व किया। यह विष्व के युवाओं को पेषेवर एवं सांस्कृतिक रूप से समद्ध करने के लिये आयोजित किया गया था। जिसमें “राजस्थान में जनजातीय स्थिति-भारत एक राज्य” विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। जिसे सभा में द्धितीय सर्वक्षेष्ठ पत्र के रूप में सम्मानित किया गया। डा. विकास जैफ ने वर्ष 1996 में कलकŸाा में आयोजित विष्व युवा सभा में राजस्थान का प्रतिनिधत्व किया। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2002 में चिकित्सा विज्ञान के क्षे़त्र में उपलब्धियों हेतु सार्वजनिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ जैफ को राजस्थान के तत्कालीन महामहिम राज्यपाल श्री अंषुमान सिंह द्वारा गुनीजन पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण और सराहनीय सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित व्यक्तियों को प्रदान किष जाता है। वर्ष 2013 में इण्डियन मेडिकल एसोसिषन एण्ड मेडिकल प्रेक्टीषरस् इण्डिया द्वारा “युवा उद्दमी” (Young Entrepreneur) पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भारत सरकार, राजस्थान सरकार एवं विभिन्न्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा उनके शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्रों मे योगदान के लिये समय-समय पर विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
डॉ. विकास जैफ द्वारा समय- समय पर सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियांे के द्वारा गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों एवं अल्पसंख्यको के उत्थान, युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थय, षिक्षा एवं रोजगार हेतु कल्याणीकारी कार्य किये जा रहे है। ंशराबबंदी,सामाजिक कुरीतियोंा को दूर करने, महिला सषक्तिकरण, वृक्षारोपण कार्यक्रमों, रक्तदान षिविरो, गरीबी उन्नूूमुलन एवं अन्य सामाजिक समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं उनके समाधान के प्रति डॉ. विकास जैफ हमेषा तत्पर रहे है।