जयपुर ग्रामीण लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चौपड़ा के नामांकन कार्यक्रम में डॉ विकास जैफ ने की शिरकत
भानपुर कलां। जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी अनिल चौपड़ा की बुधवार को नामांकन रैली व सभा में समाजसेवी व भामाशाह डॉ विकास जैफ ने शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से डॉ विकास जैफ ने मुलाकात कर इस बार जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि भाजपा के जुमलों से जनता त्रस्त है। इस बार जनता केंद्र में बदलाव का मानस बना चुकी है। गौरतलब है कि राजस्थान में लोकसभा के लिए इस बार दो चरणों में 19 व 26 अप्रैल को चुनाव प्रस्तावित है। जयपुर ग्रामीण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। बुधवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन था। इस बार कांग्रेस पार्टी ने जयपुर ग्रामीण क्षेत्र से युवा चेहरे के रूप में अनिल चौपड़ा को मैदान में उतारा है।
बुधवार को लोक सभा प्रत्याशी के तौर पर अनिल चौपड़ा ने नामांकन कार्यक्रम के बाद चंदवाजी स्कूल खेल मैदान पर चुनावी सभा आयोजित की गई। जिसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट युवक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष वी श्रीनिवास, समाज सेवी व भामाशाह डॉ विकास जैफ, आमेर विधायक प्रशांत शर्मा, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, जयपुर जिला देहात अध्यक्ष व जमवारामगढ़ पूर्व विधायक गोपाल मीना, फुलेरा विधायक विद्याधर चौधरी, चौमू विधायक डॉ शिखा मील बराला, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, झोटवाड़ा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी, विराटनगर पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर, सांगानेर विधानसभा प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।