डांगरवाडा मे डा. विकास जैफ फाउण्डेशन द्वारा निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर, प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
डांगरवाडा स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र मे दिनांक 27 जुलाई 2023 को डॉ. विकास जैफ फाउण्डेशन के तत्वाधान मे निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य जन-जागृति अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दसवी तथा बारहवी कक्षा की बोर्ड परीक्षा मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रैंक हासिल करने वाले प्रतिभावान विधार्थियों एवं उनकी माताओं को सम्मानित तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी डांगरवाडा में किया गया।
दंत चिकित्सा शिविर में डांगरवाडा, राम्यावाला, कोलीवाडा तथा फूटोलाव ग्राम पंचायतों के 375 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया।
डॉ. विकास जैफ फाउण्डेशन अध्यक्ष एवं महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. विकास जैफ द्वारा इस निःशुल्क शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर डॉ. विकास जैफ ने दसवी तथा बारहवी कक्षा की बोर्ड परीक्षा मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रैंक हासिल करने वाले प्रतिभावान विधार्थियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया तथा उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे अपना हर संभव योगदान प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया।
इस अवसर पर डॉ. विकास जैफ ने इन प्रतिभावान विधार्थियों की माताओं को सम्माानित करते हुए अपने उद्बोधन मे बताया कि घर की जिम्मेदारी के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र मे सफलता हासिल करने मे माताओ की अहम भूमिका रहती है। डॉ. विकास जैफ ने बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर क्षेत्र की महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के लिए प्रोत्साहित किया।
इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर मे दन्त रोग विशेषज्ञो ने अत्याधुनिक मशीनों द्वारा क्षेत्र के लोगो को निःशुल्क दन्त चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई तथा क्षेत्र के लोगो के लिए भविष्य में जयपुर डेन्टल कॉलेज मे इलाज के लिये निःशुल्क वाहन इत्यादि व्यवस्था द्वारा चिकित्सा सेवाए उपलब्ध करवाने के लिये आश्वस्त किया।
इस क्रार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मानसी मीणा प्रधान, पंचायत समिति आंधी, भगवान सहाय शर्मा पंचायत समिति सदस्य, डांगरवाड़ा, अटल बिहारी गुप्ता सरपंच डांगरवाडा, मुकेश बलाई सरपंच कोलीवाडा, मोहन लाल महावर सरपंच राम्यावाला, धन्नी देवी मीणा सरपंच फूटोलाव, सावरमल मीणा सरपंच, धूलारावजी, मुकेश मीणा पूर्व सरपंच राम्यावाला, सत्यनारायण शर्मा पूर्व सरपंच फूटोलाव, सन्तोष उपसरपंच डांगरवाडा, सीताराम उपसरपंच कोलीवाडा, कमलेश उपसरपंच राम्यावाला, श्रवण कुमार उपसरपंच फूटोलाव, महन्त धनश्याम चतुर्वेदी, महन्त योगेन्द्र शर्मा, गिरधारी लाल मीणा अध्यक्ष सहकारी समिति, राम्यावाला, सुमेर सिंह राजपूत अध्यक्ष सहकारी समिति डांगरवाड़ा, टीकम चन्द शर्मा, डा. मनोहर भट, डा. योगेश यादव, प्रधानाचार्य भरत लाल मीणा, प्रधानाचार्य प्रभाकर इन्दोरिया, कैप्टन वी.एस. राघव, मुकेश यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अन्त में डा. विकास जैफ एवं अन्य अतिथिगणों द्वारा डांगरवाडा परिसर मे पौधारोपण किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।