रामबगीची का मौहल्ला वार्ड न. 1, जमवारामगढ़, जयपुर में पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट जमवारामगढ़ कप-2 कबड्डी का पुरुस्कार वितरण एवं समापन समारोह शिक्षाविद्, चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. विकास जैफ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
जमवारामगढ़ कप- 2 कबड्डी के रोमांचक महामुकाबले में नायला टीम विजेता रही तथा जमवारामगढ़ टीम-ए उपविजेता रही।
इससे पूर्व सेमीफाइनल मैच नरपतियावास एवं जमवारामगढ़ टीम-ए तथा नायला एवं जमवारामगढ़ टीम-बी के मध्य खेला गया।
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में जमवारामगढ़ क्षेत्र की 32 टीमों ने भाग लिया। जिसमें नायला यह खिताब जीतकर विजेता टीम बनी तथा जमवारामगढ़ टीम – ए उपविजेता रही।
समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षाविद्, चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. विकास जैफ ने नायला की विजेता टीम को 31000/- रूपये नगद पुरुस्कार एवं विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा उपविजेता टीम जमवारामगढ़-ए को 21000/- रूपये नगद पुरुस्कार एवं उपविजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. विकास जैफ ने अपने सम्बोधन में कहा कि जमवारामगढ़ की खेल प्रतिभाएं हमारी राष्ट्रीय धरोहर है।जमवारामगढ़ की ख्याति खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हो इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। डॉ. विकास जैफ ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जमवारामगढ़ के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की जरूरत है।
डॉ. विकास जैफ ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 32 टीमों के सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षाविद्, चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. विकास जैफ, शंकर लाल सैनी, सुरेश मीणा, डॉ. मनोहर भट, डॉ. योगेश यादव, देवेन्द्र मीणा, शंकर मीणा, दीपक मीणा, आलोक तिवाड़ी, कैप्टेन वी. एस. राघव, मुकेश यादव, मिथलेश मीणा, त्रिलोक टेलर, सीताराम, पुनीत, कालूराम, मुकेश, नीरज, आशु, पूरण, अंकित, नितिन, कानाराम सहित क्षेत्र के गणमान्य ग्रामीण एवं खिलाडी मौजूद रहें।